Friday, October 17, 2025
Homeआजमगढ़नायब तहसीलदार और वकीलों के विवाद में वादी-प्रतिवादी परेशान

नायब तहसीलदार और वकीलों के विवाद में वादी-प्रतिवादी परेशान

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)l मेंहनगर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार शैलेंद्र चंद्र सिंह और अधिवक्ताओं के बीच उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को नायब तहसीलदार के कोर्ट में बैठने पर वकीलों ने हंगामा शुरू कर दिया। विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की, इस पर कोर्ट की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। जिस कारण वादी और प्रतिवादीयों को वकीलों की फीस देने के बाद महज तारीख लेकर अपने घर लौटना पड़ा, जिससे वादी और प्रतिवादी परेशान हो रहे हैं ।
इस मौके पर बार एसोसिएशन मेंहनगर के अध्यक्ष राजनाथ यादव ने कहा कि नायब तहसीलदार का व्यवहार ठीक नहीं है। वह फाइलों के निस्तारण में पक्षपात करते हैं। इसके एक दो नहीं, बल्कि कई उदाहरण हैं। नायब तहसीलदार की इस हरकत से परेशान होने के बाद अधिवक्ता 26 जुलाई 2022 से उनकी कोर्ट का लगातार बहिष्कार कर रहे हैं। मामले से अधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है। अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। मंगलवार को नायब तहसीलदार ने कोर्ट में बैठकर मुकदमों का निस्तारण करना शुरू किया। इसकी जानकारी होने पर वकील एकजुट होकर वहां पहुंच गए और नारेबाजी शुरू कर दी। जिसकी वजह से कोर्ट की कार्रवाई स्थगति कर दी गई। वकीलों ने चेतावनी दी कि नायब तहसीलदार का स्थानांतरण न होने तक बहिष्कार जारी रहेगा। उधर, नायब तहसीलदार शैलेंद्र चंद्र सिंह का कहना है कि डीएम का निर्देश है कि 30 जून तक हर हाल में दस सबसे पुराने वादों का निस्तारण कर सूची उपलब्ध कराएं। डीएम के आदेश पर मामलों के निस्तारण के लिए कोर्ट में बैठा था,वकीलों के विरोध के चलते काम ठप हो गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments