December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आईटीआई गौरी बाजार में प्लेसमेंट 02 फरवरी को

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गौरी बाजार प्रधानाचार्य ने बताया है कि रा०औ० प्रशि० संस्थान, गौरीबाजार में 02 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से आरडी कंसल्टेंसी, कापरेटिव चौराहा देवरिया के माध्यम से कंपनी जय इंटरप्राइजेज गांधी नगर गुजरात में जॉब हेतु प्लेसमेन्ट किया जायेगा।
तकनीकी योग्यता आई०टी०आई० उत्तीर्ण तथा अभ्यर्थी की आयु 18 से 35 तक होनी चाहिए है। अभ्यर्थी को समस्त शैक्षिक अंकपत्र एवं प्रमाण पत्रों की मूल प्रति, छायाप्रति बायोडाटा आधार कार्ड एवं चार फोटो लाना अनिवार्य है। प्लेसमेन्ट में जनपद देवरिया के पुरुष वर्ग ही प्रतिभाग करेगें।