Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशडीडीयू में प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन

डीडीयू में प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में मंगलवार को एक दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य छात्रों को प्रतिष्ठित कंपनियों से जोड़ते हुए उन्हें रोजगार के ठोस अवसर प्रदान करना था। इस ड्राइव में एसबीआई कार्ड्स, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक समेत कई नामचीन कंपनियों ने प्रतिभाग किया।
कुल 150 छात्रों ने इस प्लेसमेंट प्रक्रिया में भाग लिया, जिनमें से 41 छात्रों को कंपनियों द्वारा आगे की चयन प्रक्रिया के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो-वाइस चांसलर प्रो. शांतनु रस्तोगी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय के एम्प्लॉयमेंट ब्यूरो, गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल के निर्देशन में किया गया। प्रो. अजय कुमार शुक्ल, निदेशक, प्लेसमेंट सेल ने इस अभियान को समन्वित और व्यवस्थित रूप से संचालित किया। उन्होंने बताया कि यह संपूर्ण आयोजन माननीय कुलपति प्रो. पूनम टंडन के मार्गदर्शन और आशीर्वाद में संपन्न हुआ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments