देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य शोभनाथ ने बताया कि हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड, नीमराना राजस्थान द्वारा 13 मई 2025 को 10 बजे से संस्थान परिसर में प्लेसमेंट का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट में फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, टर्नर, मशीनिस्ट, डीजल मैकेनिक, आरएसी, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, वायरमैन, मैकेनिक मोटर व्हीकल, कोपा, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल एवं ड्राफ्ट्समैन सिविल व्यवसाय से प्रशिक्षित अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। योग्यता के अनुसार, अभ्यर्थियों का आईटीआई उत्तीर्ण वर्ष 2021, 2022, 2023 अथवा 2024 में होना आवश्यक है। साथ ही उनकी आयु 18 से 26 वर्ष के बीच तथा लंबाई कम से कम 5 फीट होनी चाहिए। प्लेसमेंट में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपने सभी शैक्षिक प्रमाणपत्रों की मूल एवं छायाप्रतियाँ, बायोडाटा, आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा चार पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त, अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय अप्रेंटिस पोर्टल (https://www.apprenticeshipindia.gov.in) पर पंजीकरण कर उसकी प्रिंट कॉपी भी साथ लानी होगी।
More Stories
सावन महीने में मनाये जाने वाले प्रमुख त्योहार और उनके महत्व
गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री योगी ने किया यात्रा का उद्घाटन
शातिर अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा, पैर में लगी गोली