Friday, December 26, 2025
Homeमहाराष्ट्रपीयूष गोयल और मिहिर कोटेचा भाजपा की शानदार पसंद है -बाबूभाई भवानजी

पीयूष गोयल और मिहिर कोटेचा भाजपा की शानदार पसंद है -बाबूभाई भवानजी

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
आगामी महिने में संपन्न होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है ।जिसमें उत्तर मुंबई से भाजपा ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को चुनाव मैदान मे उतारा है ,जबकि मिहिर कोटेचा को मुंबई की उत्तर पूर्व लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया हैl भाजपा नेता और पूर्व उपमहापौर बाबू भाई भवानजी ने दोनों दिग्गज नेताओं पर विश्वास जताने के लिए भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व और पीएम नरेंद्र मोदी का आभार माना है और दोनों नेताओं का अभिनंदन करते हुए उनकी जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी है, बाबू भाई भवानजी का मानना है कि पीयूष गोयल पिछले 35 सालों से राजनीति में सक्रिय है l महाराष्ट्र के होने के नाते उन्हें यहां की समस्याओं की जानकारी है और केंद्रीय मंत्री होने के नाते उनका दिल्ली से भी नाता रहा है इसलिए गोयल मुंबई के विकास कार्यों को बेहतर तरीके से कर पाएंगेl जबकि मिहिर कोटेजा मुलुंड क्षेत्र से विधायक हैं lइसलिए उन्हें भी यहां की समस्याओं का पूरी तरीके से अनुमान है लिहाजा दोनों नेता लोकसभा में मुंबई का बेहतर तरीके से प्रतिनिधित्व कर सकेंगेl बाबूभाई भवानजी ने यह भी बताया कि उत्तर मुंबई से दो दफा सांसद रहे गोपाल शेट्टी और मुंबई की उत्तर पूर्व लोकसभा सीट से काम कर चुके मनोज कोटक का कार्यकाल भी यादगार रहेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments