नौतनवां तहसील का हैरतअंगेज मामला आया सामने
भूमि पर लगे सेमर के तीन पेड़ों को किसी ने काट गिराया जिसकी लिखित शिकायत ग्राम प्रधान ने एसडीएम से किया
महराजगंज (राष्ट्र की परंपरा)। नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सकरौली उर्फ अरघा के ग्राम प्रधान रमाशंकर ने एसडीएम नौतनवां को एक लिखित शिकायती पत्र दिया है जिसमें ग्राम प्रधान ने लिखा है कि ग्राम पंचायत में मौजूद आराजी नं 148 रकबा 0,283 हेक्टेयर भूमि जो राजस्व विभाग के अभिलेख में गड़ही के रुप में दर्ज है। परन्तु मौके पर समतल भूमि है जिसपर करीब एक दर्जन हरे पेड़ है। उक्त पेड़ों में से सेमर के तीन पेड़ों को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा काट कर गिराया गया है। उक्त कटे पेड़ों को गांव के निवासी सदावृक्ष द्वारा नाजायज तरीके से अपना बताकर उसे ले जाने का प्रयास किया जा रहा है यदि ऐसा हुआ तो ग्रामसभा की अपूर्णनीय क्षति होगी जबकि सदावृक्ष का आराजी नं 155 है। गांव में पेड़ के मालिकाना हक को लेकर कभी भी विवाद उत्पन्न हो सकती है। एसी स्थिति में जब-तक जमीन की पैमाइश न हो जाए तब-तक पेड़ों को उठाकर ले जाने से रोका जाना आवश्यक है। ग्राम प्रधान ने आराजी नं 148 की पैमाइश करा कर मामले का निस्तारण करवाने की मांग किया है।
More Stories
बेटी की शिक्षा पर संकट: CM से मिला आश्वासन, फिर भी स्कूल ने नहीं मानी फीस माफी, उठा सियासी बवंडर
स्कूल प्रबंधक हत्या कांड का वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में घायल, दरोगा की पिस्टल छीनकर की थी फायरिंग
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!