Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशखड़े ट्रक से भिड़ी पिंक सेवा की बस, महिला कंडक्टर की मौत,10...

खड़े ट्रक से भिड़ी पिंक सेवा की बस, महिला कंडक्टर की मौत,10 घायल

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। गोरखपुर-लखनऊ राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर मगहर पुलिस चौकी अन्तर्गत रैना पेपर मिल के पास उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के राप्तीनगर डिपो की पिंक सेवा की बस सड़क पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई।
जिससे बस में सवार 11 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हे घायलावस्‍था जिला चिकित्‍सालय ले जाया गया। जहां बस की कंडक्‍टर नेहा यादव की मृत्यु हो गई। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जबकि दो अन्य घायलों का उपचार चल रहा है। शेष को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर के राप्‍तीनगर डिपो की पिंक सेवा की एक बस शुक्रवार की भोर लखनऊ से गोरखपुर की तरफ जा रही थी। अभी वह मगहर के रैना पेपर मिल के पास पहुंची ही थी कि सड़क पर खड़ी एक ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना की सूचना पुलिस टीम मौके पर पहुंची गई तथा राहत व बचाव कार्य शुरू किया और एंबुलेंस से सभी घायल 11 लोगों को जिला अस्‍पताल पहुंचाया। घायलों में बस कंडक्‍टर गोरखपुर जिले के खुर्रमपुर मोहल्‍ला के निवासी रतीश मोहन यादव की 29 वर्षीया पुत्री नेहा यादव ने अस्‍पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
जबकि गम्भीर रूप से घायल देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र के बिन्‍दवलिया निवासी 30 वर्षीय रवि मिश्रा को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। वहीं सात अन्य घायल जिन्‍हें हल्‍की चोट आई थीं, उन्हे प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया और दो घायलों का जिला अस्‍पताल में उपचार चल रहा है।

प्राप्त विवरण के अनुसार बस कंडक्‍टर नेहा यादव परिवार में सबसे बड़ी थी और परिवार की सहरा थी। पिता रतीश मोहन यादव छोटा-मोटा काम धंधा करते हैं। वह दो भाई तथा दो बहन थी। वर्ष 2016 में वह रोडवेज में बतौर नियमित कंडक्‍टर भर्ती हुई थी। उनकी मृत्यु से पूरा परिवार शोकाकुल है।
घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह तथा एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्‍तव ने सुबह 10:30 बजे मौके पर पहुंचकर घटना की समीक्षा करते हुए पुलिसकर्मियों को आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments