
संत कबीर नगर(राष्ट्र कीपरम्परा)। रंगों का त्योहार होली जिले भर में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सुबह से ही युवाओं की टोलियां शहर में त्योहार बनाने के लिए तैयार दिखी। गली मोहल्ले में जमकर गुलाल उड़ा और छोटे बच्चों ने खूब पिचकरियां चलाई। होली शांतिपूर्ण और सद्भाव के साथ मनाया गया।
कई जगहों पर डीजे के साथ नाच-गाने और गुलाल उड़ाते मनाते दिखे तो कहीं पर ढोल-मंजीरे के होली खेली गई। इस अवसर पर छोटों ने अपने बड़ों-बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और उन्हें गुलाल-अबीर से टीका किया। इस दौरान जिले भर में राजनेताओं ने भी अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ होली खेली।


More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार