
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। सोहगी बरवां वन्य जीव प्रभाग पकड़ी रेंज क्षेत्र के कटहरा वन चौकी के वन ग्राम उसरहवां में लकड़ी तस्करों ने जंगल से सागौन की लकड़ी काट कर पिकप पर लोड कर रहे थे कि इसकी भनक वनकर्मियों को लग गयी। वनकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर लकड़ी लदा पिकप को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही के लिए रेंज कार्यालय पकड़ी उठा ले गए,जहां विधिक कार्यवाही की जा रही है। प्राप्त समाचार के अनुसार पकड़ी रेंज क्षेत्र के कटहरा वन चौकी अन्तर्गत वन ग्राम उसरहवां नर्सरी में लकड़ी तस्करों ने जंगल से सागौन का पेंड़ काटकर पिकप पर लोड करने के फिराक में थे । कि मुखबीर ने इसकी सूचना वनकर्मियों को दी सूचना मिलते ही रेंजर सुशान्त मणि त्रिपाठी अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच गए ।वनकर्मियों को देखते ही तस्कर पिकप छोंड़ कर फरार हो गए । वनकर्मियों ने जब पिकप की तलाशी किया तो मौके से 8 वोंटा सागौन की लकड़ी लदा मिला।वन कर्मियों ने लकड़ी लदा पिकप को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही के लिए रेंज कार्यालय पकड़ी उठा ले गए जहां पिकप को सीज करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रहीं है । इस दौरान रेंजर सुशांत मणि त्रिपाठी, वन दरोगा गौरव त्रिपाठी, बृजेश चौहान,विपुल मिश्र, संदीप राणा,वन रक्षक दीपक साहनी, विक्रांत सिंह,व दैनिक सुरक्षा कर्मी विकास दूबे,शम्भू, सूरज, मौजूद रहें।