
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। सिंदुरिया शिकारपुर मार्ग पर सोमवार को सुबह एक पिकप सड़क किनारे स्थित बिजली के खम्भे से जा टकराई जिससे पोल टूटकर गाड़ी पर गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अधिक कोहरा होने के कारण व तेज गति से चालक लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए सिंदुरिया की तरफ आ रही पिकअप सिंदुरिया शराब भट्ठी के समीप बिजली के खम्भे से टकरा जाने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।बिजली का खम्भा जिस पर ट्रांसफार्मर लगा हुआ था टूट कर पिकअप पर गिर गया तथा तार भी टूट गए। इस हादसे मे ड्राइवर सहित अन्य किसी व्यक्ति को चोट नही पंहुची। बताया जाता है कि पिकअप गोरखपुर सब्जी मंडी से भागाटार के लिए सब्जी लादकर वापस आ रहा था कि अधिक कोहरा की वज़ह से बिजली के खम्भे से टकरा गई हलाकि चालक और अन्य किसी को गम्भीर चोट नही आई है।
More Stories
वन महोत्सव विशेष वृक्षारोपण महाअभियान : ‘एक पेड़ माँ के नाम’ को छात्रों ने दी नई उड़ान
संरक्षित गौवंशों की बेहतर देखभाल के दिए निर्देश, गौशालाओं में औचक निरीक्षण
शिक्षक की गोली मारकर हत्या, शव जंगल में मिला – इलाके में सनसनी