खिलाड़ियों का हुआ बेल्ट टेस्ट, वितरित हुए प्रमाण-पत्र
बाराबंकी(राष्ट्र की परम्परा)। ताइक्वांडो एशोसिएशन आफ बाराबंकी के तत्वावधान में ताइक्वांडो खिलाड़ियों का बेल्ट टेस्ट एवं प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम नगर के मुंशीगंज में आयोजित किया गया। जिसमें खिलाड़ियों का टेस्ट लेकर बेल्ट व प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर एशोसिएशन के उपाध्यक्ष मनोज विद्रोही ने उत्तीर्ण खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया और उत्साह वर्धन करते हुए अपने संबोधन में कहाकि आत्मरक्षा की इस विधा को सीख कर हम अपने और अन्य लोगो की असामाजिक तत्वों से सुरक्षा कर सकते है। इस खेल से शारीरिक फिटनेस में मदद मिलती है तथा इससे हम अपने जिले, प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकते है।
इस बेल्ट टेस्ट में आशीष प्रताप सिंह येलो बेल्ट, मोहम्मद माज़ अली, मोहम्मद मुस्तफा ग्रीन बेल्ट, निहारिका विश्वकर्मा ग्रीन वन, ज़ुहा फातिमा, मोहम्मद ज़ुहैब ब्लू बेल्ट, अली हसन, राज किशोर यादव ने रेड वन बेल्ट हासिल की।
इस अवसर पर एसोसिएशन के महासचिव मोहम्मद राकिब, अध्यक्ष पंडित संजय शर्मा, कोषाध्यक्ष मोहम्मद उमैर, हरी शंकर मिश्रा, संयुक्त सचिव राहुल कुमार मौर्य, प्रशिक्षक व नेशनल रेफरी प्राची यादव, मोहम्मद, संगीता देवी, अनु विश्वकर्मा व खां साहब उमर आदि मौजूद रहें।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष