मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
कांग्रेस के युवा नेता राहुल गांधी तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लीकार्जुन खरगे के आवाहन पर, मुलुंड के
इंदिरा नगर इलाक़े में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत, ब्लॉक 104 के अध्यक्ष करूणानिधि
के द्वारा की गई।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता राजेश इंगले,डॉ.सचिन सिंह (महासचिव,महाराष्ट्र कांग्रेस,उ भा सेल ),नीता जोशी (अध्यक्ष मुलुंड महिला कांग्रेस),धनलक्ष्मी नाडर,कौशल्या गायकवाड़, कालिन्दा शिंघाड़े,धर्मेश सोनी,शेखर परदेशी की अगुवाई में इंदिरा नगर में घर घर जाकर केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण बढ़ती हुई महंगाई,बेरोज़गारी,
संविधान की दुर्दशा,सार्वजनिक उपक्रमों को अपने दोस्तों के हाथ बेचने की साज़िश के बारे में जनता को बताया और आगाह किया।
हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को महिलाओं एवं युवकों का भरपूर समर्थन मील रहा है।सभी आमजनता ने कहा कि वे महंगाई व बेरोज़गारी से त्रस्त है।