Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनए साल पर रोड़ जाम होने से लोग हुए परेशान

नए साल पर रोड़ जाम होने से लोग हुए परेशान

जाम में फंसी रही एंबुलेंस, तमाम बुजुर्ग महिला और बच्चों को लाइन में खड़ा रखा गया और उसके बाद जाने दिया

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l भारत नेपाल सीमा क्षेत्र रूपईडीहा एसएसबी चेकपोस्ट से आवागमन करने वाले लोगों को नए साल के दिन काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा । चूंकि आज नए वर्ष का पहला दिन था इसलिए नेपाल जाने वाली गाड़ियों का तांता था इसके अलावा नेपाल से भी प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आवागमन करते है।एस एस बी चेक पोस्ट पर जांच के नाम पर पैदल चलने वालों लोगो के साथ साथ गाड़ियों की भी लाइन लगवा दिया और एक एक गाड़ियों में अधिक समय लगाकर जाम को बढ़ावा दे रहे है।नेपाल से आने वाले लोग भारी भरकम सामान लादकर लाइन में लगकर इंतजार करने को विवश हुए । जैसा कि आप तस्वीर में देख सकते हैं यहाँ तक कि भीषण जाम में फंसे एंबुलेंस को लाइन में खड़ा रखा गया और काफी समय के बाद छोड़ा गया । ऐसे ही तमाम बुजुर्ग महिलाओ और बच्चों को लाइन में खड़ा रखा गया और उसके बाद जाने दिया गया । जाम की ऐसी भयावह स्थिति क्षेत्र में पहले कभी देखने को नही मिली आने जाने वाले लोग त्राहिमाम हो उठे । लगातार लोग एसएसबी बीओपी पर मिन्नतें करते हुए देखे गए लेकिन सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने कमांडेंट का आदेश कहते हुए कोई मुरव्वत नहीं की ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments