रतनपुरा/मऊ (राष्ट्र की परम्परा) विकासखंड के रतनपुरा बाजार सहित ग्रामीण अंचलों में पिछले एक पखवाड़े से बिजली व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है ।
जहाँ एक तरफ लोकल फाल्ट दूसरी तरफ रोस्टिंग ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर दिया है, स्थिति यह है कि रात में नींद पूरी न होने से लोग बेचैनी व चिड़चिड़ेपन का शिकार हो रहे हैं। वहीं बिजली विभाग के लोग ऊपर से कटौती कह कर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। रतनपुरा बाजार एवं ग्रामीण अंचलों में पिछले एक सप्ताह से क्षेत्र की बिजली बेपटरी हो गई है । सबसे खराब स्थिति क्षेत्र की हलधरपुर, अरदौना, अईलख , रतनपुरा विधुत सब स्टेशन से जुड़े गांव की है, जहां बिजली आने-जाने का कोई समय नहीं है वहीं रतनपुरा विद्युत सब स्टेशन आपूर्ति के हिसाब से कुछ बेहतर थी लेकिन यहां भी अब स्थिति ठीक नहीं है । लोग अक्टूबर माह में निकल रही तेज धूप व उमस से जहां परेशान होते जा रहे हैं, वही अघोषित बिजली कटौती उनकी परेशानियों का सबब बन चुका है। क्षेत्र के अजीत यादव , पंकज सिंह ,सत्येंद्र कुमार साहनी, संतोष कुमार सिंह,बब्बन सिंह, मोहन कुमार गुप्ता, त्रिलोकीनाथ गुप्ता ,राजू प्रसाद ,रामविलास साहनी ,आदि ने कहा कि बीते लगभग एक पखवाड़े से सुबह 9 बजे से बिजली के आने जाने का सिलसिला लगा रहता है दिन में मुश्किल से 3 से 6 घंटे ही विद्युत आपूर्ति मिल पा रही है रात में भी कटौती हो रही है जो रात 9 बजे के बाद आ रही है। उपरोक्त लोगों ने मांग किया है कि कटौती बंद कर शासन के शेड्यूल के अनुसार आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है इस संबंध में रतनपुरा विधुत सब स्टेशन के अवरअभियंता राकेश ठाकुर ने बताया कि बिजली रोस्टर के अनुसार ही मिल रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में फाल्ट की सूचना मिलने पर कटौती होती है और जैसे ही फाल्ट ठीक होता है कटौती चालू कर दी जाती है ।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!