लोग अपना नाम वोटर लिस्ट में दर्ज करायें:DM - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

लोग अपना नाम वोटर लिस्ट में दर्ज करायें:DM

नगर निकाय चुनाव की तैयारियां जोरो पर , डीएम ने दिया यह आदेश

जौनपुर (राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर उपजिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि एसडीएम बीएलओं के दैनिक कार्यो के प्रगति की समीक्षा करें । उन्होने कहा कि वोटर लिस्ट में किसी फर्जी वोटर का नाम न रहें और किसी पात्र का नाम न कटे और चुनाव लड़ने वाले सम्भावित प्रत्याशियों का नाम न कटने पाये।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी उपजिलाधिकारी मोहल्लों में मुनादी करायें कि लोग अपना नाम वोटर लिस्ट में दर्ज करायें। कहा कि नयी नगर पंचायतों में बनने वाले केन्द्रो का प्रचार प्रसार करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश सहित समस्त उपजिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारीगण उपस्थित रहे।