Monday, October 13, 2025
HomeNewsbeatघर की दिवार पर चोरी का पर्चा चस्पा जाने से लोगों में...

घर की दिवार पर चोरी का पर्चा चस्पा जाने से लोगों में दहशत

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। चोर ड्रोन, व दीवारों पर चोरी की योजना की पर्चा दिवारो चस्पा कर अफवाह पैदा करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में शाम होते ही चोर , ड्रोन , की दहशत फ़ैल जाती है। एक तरफ जहां रात भर अफवाह के चलते ग्रामीण जाग कर गुजार रहे हैं ।वहीं पुलिस भी रात भर भाग दौड़ में लगी हुई है। सोमवार की रात को नवाबगंज कस्बे के कानी बगिया मोहल्ले में तीन घरों पर शरारती तत्वों ने पर्चा चस्पा किया जिसमें लिखा था आज रात दो बजे नवाबगंज में चोरी होगी जिससे लोगों में दहशत बनी हुई है ।वहीं थाना नवाबगंज की पुलिस भी मामले की छानबीन में लगी हुई है, इस संबन्ध में जब थाना प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मोहल्ले में लगे आसपास सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है। अफवाह फैलाने वाले शरारती तत्वों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments