
10 एमवीए के ट्रांसफार्मर का नगरपालिका अध्यक्ष ने किया उद्घाटन
बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। बुधवार को विद्युत उपकेंद्र बरहज में क्षमता वृद्धि के लिए लगाई गई 10 एमविए के ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया गया। बताते चलें कि विधुत उप केन्द्र बरहज में क्षमता वृद्धि को लेकर स्थापित की गई 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर का बुधवार को नगर विकास मंत्री/ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा एवं नगर पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी द्वारा विधिवत पूजन अर्चन कर उद्घाटन किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बरहज तहसील स्थित विद्युत उपकेंद्र कार्यालय परिसर में क्षमता वृद्धि के तहत 10 एवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया , जिससे नगर में लो-वोल्टेज और ब्रेकडाउन जैसी समस्या से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगा।इस सब स्टेशन से अब नगर में निर्बाध विधुत आपूर्ति सुनिश्चित करायी जा सकेगी। इस दौरान ए.के.शर्मा जी ने कहा कि अब जिन लोगों तक बिजली पहुंचाने का कार्य नहीं हुआ था, वह भी मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में लाभान्वित हो रहे हैं। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पूरे देश में सबसे ज्यादा 30,618 मेगावॉट की बिजली आपूर्ति यूपी में हो रही है।
More Stories
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश