December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अतिक्रमण के चलते चली जाती है लोगो की जान

श्रीदत्तगंज/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)।कुछ समस्याएं ऐसी हैं जिसके निराकरण को लेकर लंबे समय से लोग मांग करते आए है पर उन्हें हल करने की दिशा में कोई कारगर कदम अब तक नही उठाया जा सका यहां नगर के सोमनाथ मंदिर से खरदौरी चौराहे से मुख्य बाजार को जाने वाली मार्ग इसका जीता जागता प्रमाण है जहां शायद ही कोई दिन ऐसा रहता हो जब वाहनों की व्यस्तता और भीड़ के चलते जाम के हालात न बनते हों। नगर क्षेत्र के सोमनाथ मंदिर से ब्लॉक मुख्यालय से कस्बे में जाने वाली मुख्य मार्ग दुकानदारों के अतिक्रमण के चलते सकरा हो गया है वहां सड़क के दोनों ओर पटरियों पर बैठे सब्जी,फल,व ठेला,खुमचे वाले विक्रेताओं के चलते वाहनों के आवागमन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिन के समय में वाहनों की तादाद बढ़ जाती है तो वहां प्राय: जाम के हालात बन जाते हैं।और ऐसा दिन में अनेको बार होता है जब जाम में फसे लोग लंबी जद्दोजहदद के बाद थोड़ी सी दूरी तय कर पाते हैं।स्थानीय लोगों ने क‌ई बार उक्त मार्ग पर लगने वाले जाम के निराकरण के लिए आवाज भी उठाई यहां तक कि बीच बीच में क‌ई बार पालिका प्रशासन द्वारा चलाए ग‌ए अतिक्रमण अभियान के दौरान सड़क के दोनों ओर बैठने वाले सब्जी विक्रेताओं को हटाया भी गया लेकिन बाद में फिर स्थितियां जस की तस बन ग‌ई और मौजूदा समय में स्थिति यह है कि उक्त सड़क पर वाहनों ,ई रिक्शा की भरमार होने के कारण आए दिन जाम का शिकार हो जाती है और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।श्रीदत्तगंज बाजार वासियों राहुल जायसवाल, महंत जितेंद वन,विनय कुमार, मोनू दूबे, रिंकू गुप्ता, परमेश्वर मौर्या का कहना है कि कई बार जिम्मेदारों से अतिक्रमण के बारे में मांग किया गया पर आज तक कोई नही ठोस कदम उठाया गया इस मामले में गंभीरता के साथ लेकर इसका निराकरण कराना जरूरी है ताकि लोग इस समस्या से निजात पा सकें।