
नव वर्ष पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। साल 2023 की अंतिम रात और नव वर्ष 2024 के शुभारंभ पर गोरखपुर सांसद रवि किशन शुक्ल द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रामगढ़ स्थित एक मैरेज हॉल में किया गया। जिसमे भारी संख्या में लोगों ने उपस्थित हो कर कार्यक्रम का आनंद उठाया।
इस अवसर पर सांसद श्री किशन ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से लोगों का अपनी संस्कृति से जुड़ाव सुनिश्चित होता है। लोग समाज व विभिन्न संस्कृतियों से परिचित होते है। वहीं समाज में सांस्कृतिक गतिविधियों से आपसी समन्वय बढ़ता है।
उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज देश के हर वर्ग के लिए काम कर रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा भी है सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विश्वास के नारे को देश में हकीकत में बदल रहे है। देश का हर वर्ग आज सभी को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। योजनाएं भी देश के प्रधानमंत्री हर वर्ग के लिए बना रहे है तो सीएम योगी आदित्यनाथ उन योजनाओं को प्रदेश में पूरी तरह से लागू करके हर वर्ग को लाभ पहुंचा रहे है।
इस दौरान सांसद रवि किशन शुक्ला ने मंच से सभी को नए वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नए वर्ष पर सभी को मिल कर देश के विकास में सहयोग करने का संकल्प लेने की जरूरत है। नए साल पर देश को श्रीराम मंदिर की सौगात मिलने जा रही है। हम लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात को मानते हुए 22 जनवरी को अपने घरों में दीपोत्सव को तैयारी में अभी से जुट जाने को जरूरत है। क्योंकि राम मंदिर हमारे स्वाभिमान का प्रतीक है जो 500 साल बाद एक बार फिर से देश को मिलने जा रहा है।
इस अवसर पर सांसद रवि किशन शुक्ला ने मंच से कई गाना गा कर लोगों को इस नए साल के मौके पर झूमने को मजबूर कर दिया।
मंच पर सांसद रवि किशन के साथ गायक अमित अंजन, सत्यम सम्राट और मुन्ना मिश्रा ने भी अपने गानों पर लोगों को देर रात तक झूमने पर मजबूर किया।