Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनि:शुल्क चिकित्सा शिविर में उमड़ा जनसैलाब

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में उमड़ा जनसैलाब

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l रिसिया पूर्व प्रमुख एवं जिला पंचायत सदस्य शफीक अहमद के सहयोग से रविवार को मुस्तफा हॉस्पिटल में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गयाl शिविर में 2790 मरीजों की निःशुल्क जांच कर दवा दी गईl शिविर में जांच कराने के लिए सुबह 8:30 बजे से ही मरीजों के आने का क्रम शुरू हो गया शिविर शाम को 5:00 बजे तक चला मुस्तफा हॉस्पिटल के प्रबंधक पूर्व प्रमुख एवं जिला पंचायत सदस्य शफीक अहमद ने बताया कि मेदांता हॉस्पिटल के टीम द्वारा मरीजों को जांच कर दवा दी गई उन्होंने बताया कि शिविर में सामान रोग जांच के अलावा दंत चिकित्सक ,अस्थि रोग ,जनरल सर्जरी ,ईसीजी ,ईएनटी अर्थात नाक कान गला रोग ,महिला संबंधी रोग ,रक्त जांच सहित अनेक रोगों के चिकित्सकों ने शिविर में सेवाएं दी जिसमें मेदांता से आए हुए डॉ सैफ़ एन शाह एवं न्यूरो सर्जन डॉक्टर एम क्यू जिलानी का अहम सहयोग रहा बहराइच की महिला चिकित्सक एवं नेत्री डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी ने सैकड़ों मरीजों को जांच किया इसके अलावा शिविर में सेवा देने वाले चिकित्सकों का भी अहम योगदान किया गया शिविर का संचालन डॉक्टर जीशान और डॉक्टर अनवारूल रहमान खान ने किया उनके साथ साथ क्षेत्रीय लोगों का अहम योगदान रहा!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments