Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआंगनवाड़ी केन्द्र पर बच्ची का जन्मदिन लोगों ने धूम-धाम से मनाया

आंगनवाड़ी केन्द्र पर बच्ची का जन्मदिन लोगों ने धूम-धाम से मनाया

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।नौतनवां नगरपालिका परिषद के मधुबन नगर वार्ड में स्थित प्राथमिक विद्यालय द्वितीय पर संचालित आंगनवाड़ी केन्द्र पर मुख्य सेविका, वार्ड सभासद की मौजूदगी में आंगनवाड़ी केन्द्र में विद्यालय शिक्षा ग्रहण कर रही बेटी शाहिदा का जन्मदिन केक काटकर बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। और बच्चों में मिठाईयां बांटकर बेटी के जन्म दिवस की खुशियां मनाई गई।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को सशक्त बनाने के लिए महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा एक नई पहल की जा रही है जिसको चरितार्थ करते हुए नौतनवां मधुबन नगर के द्वितीय प्राथमिक विद्यालय पर बिटिया! शाहिदा का जन्मदिन मनाया गया।
इस दौरान मुख्य सेविका अर्चना शर्मा ने आंगनवाड़ी केन्द्र पर उपस्थित लोगों को बेटों के समान बेटियों का पालन-पोषण करने के लिए प्रेरित किया। और कहा कि आज के समय में बेटियां बेटों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैंऔर बेटियां भी समाज के हर क्षेत्र में परिवार का नाम रोशन कर रही है। इसलिए हमें बेटियों को लेकर छोटी! मानसिकता न रखते हुए उन्हें बेटों के समान अधिकार देना चाहिए।
इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री रितु,सीता, माया, ममता, गीता, सहायिका सरोजिनी, गीता, सभासद लालू जायसवाल सहित बच्चों के माता-पिता मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments