July 2, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आभूषण चोरी कर भाग रहा चोर को लोगों ने पकड़ा

बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। नगर पंचायत पथरदेवा कस्बा स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान से दिन दहाड़े चोरी कर आभूषण लेकर भाग रहे चोर को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया।जबकि दूसरा चोर आभूषण के साथ भागने में सफल रहा। पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।मामले में पुलिस छानबीन करने में जुटी है। नगर पंचायत पथरदेवा में एसबीआई बैंक के सामने कस्बा निवासी रंजन मद्धेशिया पुत्र सत्यनारायण मद्धेशिया उदय ज्वेलर्स एवं साड़ी सेंटर के नाम से अपनी दुकान चलाते हैं।दुकानदार रंजन मद्धेशिया ने तहरीर के मुताबिक बताया कि मंगलवार को करीब 10 बजे कुछ अज्ञात लोग चारपहिया एवं दो पहिया से दुकान पर आए।जिसमे से दो लोग मेरे दुकान पर आए और मेरे लड़का उदय से साड़ी दिखाने के लिए कहा।वह साड़ी दिखाने लगा।उसी बीच काउंटर में रखा आभूषण से भरा दो डब्बा लेकर उक्त लोग भागने लगे।लड़के के शोर मचाने की आवाज सुनकर अगल बगल के लोग दौड़कर आए।भागे रहे एक व्यक्ति को पकड़ लिए।जबकि दूसरा व्यक्ति एक डब्बा आभूषण लेकर भागने में सफल रहा।जिस समान का वजन 40 ग्राम था।पीड़ित ने घटना की सूचना 112 पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने एक पकड़े गए व्यक्ति को थाने ले गई।मामले में पुलिस छानबीन करने में जुटी है।