व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने गृह मंत्रालय को लिखा पत्र
बहराइच(राष्ट्र की परम्परा)l रूपईडीहा भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा के लिये लगाए गए सीमा सुरक्षा बल की कारगुजारियों से भारत व नेपाल दोनों तरफ की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।सेवा सुरक्षा बंधुत्व जैसे स्लोगन को हर जगह बखान करने व अनुशासन और संयमित होने का पाठ पढ़ाने वाली एसएसबी इस समय इस समय जनता को त्रस्त करने का ही कार्य करते दिख रही है। जांच के नाम पर लोगो के साथ बदसलूकी अब आम बात हो गई है ।नेपाल से भारत व भारत से नेपाल आने व जाने वाले लोगो को घंटो लाइन में लगकर सीमा पार करना पड़ता है।सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें नेपाल राष्ट्र जिला बांके के शहर नेपालगंज निवासी नवराज बदसलूकी का आरोप लगाते हुए बताया कि पहले हम लोगों को आवागमन करने में कोई दिक्कत नहीं होती थी लेकिन अब हम लोगों को परेशान किया जाता है।ऐसी स्थिति में अब हम लोग रुपईडीहा क्या करने आएंगे। इस स्थिति से जहाँ आम जनता तो परेशान है ही वही दूसरी तरफ रुपईडीहा के व्यापारी व रोडवेज के साथ साथ प्राइवेट बसों का संचालन करने वाले कर्मचारी भी काफी परेशान दिख रहे है । ज्ञात हो कि रुपईडीहा में स्थित रोडवज बस अड्डे से लगभग 50 की संख्या में प्रतिदिन भारत के विभन्न शहरों को बसें संचालित होती है यही स्थिति रही तो बस अड्डे को बंद करना पड़ सकता है जिसका अभी कुछ पहले ही उद्घघाटन हुआ है। कमोवेश यही हाल प्राईवेट बसों का भी है। इस स्थित के बारे में रुपईडीहा व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष डॉ० उमा शंकर वैश्य ने बताया कि सुरक्षा के नाम पर सीमा पर लगाई गई एसएसबी हमारे मित्र राष्ट्र नेपाल से रुपईडीहा आने वाले ग्राहकों व भारत के दूरदराज जाने वाले यात्रियों को प्रताड़ित करने का कार्य कर रही है जिससे रुपईडीहा का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। व्यापार मण्डल के संरक्षक रतन अग्रवाल ने भी कहा कि एक तरफ मुख्य मार्ग से एसएसबी सख्ती कर रही है दूसरी तरफ पीछे रास्ते से सभी काम हो रहे है इसकी भी जांच होनी चाहिए।हमारे नेपाली भाई प्रतिदिन हजारों की संख्या में आवागमन करने के लिये भारी भरकम सामान लादकर घंटों लाइन लगकर सीमा में प्रवेश करने पर विवश है।अगर यही स्थित रही तो रुपईडीहा का व्यापार चौपट हो जाएगा।
इसलिए व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने उच्च अधिकारियों से अनुरोध करते हुए गृह मंत्रालय को पत्र लिखा गया है कि इस स्थिति को जल्द से जल्द सामान्य किया जाए जिससे हमारे मित्र राष्ट्र के सबन्ध यथावत बने रहे।
More Stories
डॉ आंबेडकर के अपमान पर गृहमंत्री का इस्तीफा लेकर ही खत्म होगा कांग्रेस का आंदोलन
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसान मेला का हुआ आयोजन
कांग्रेस पूर्व जिला उपाध्यक्ष सूबेदार सिंह का हृदयाघात से आकस्मिक निधन