
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा )नगर पंचायत पयागपुर रेन बसेरा के समीप लगा सरकारी हैंड पंप खराब होने से रात्रि में रैम बसेरा पर ठहरने वाले मुसाफिरों के साथ आसपास लोगों को शुद्ध जल के लिए भटकना पड़ रहा है
जबकि स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत भी किया परंतु खराब हैंड पंप ठीक नहीं कराया गया
विजय कुमार सिंह बलई ताहिर दिलबहार जगदीश पंकज गुप्ता ननके दीपक सहित तमाम लोगों ने बताया कि पयागपुर इकौना मार्ग पर रैन बसेरा बना हुआ है जिसके पास सरकारी हैंड पंप लगा है लेकिन कई माह से रिबोर कराने योग्य है पानी नहीं आ रहा है रात्रि के समय ठहरने वाले मुसाफिर व आसपास के लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है!
स्थानीय लोगों ने खराब हैंडपंप को ठीक कराए जाने की मांग की है!
More Stories
मुहर्रम पर्व को लेकर चौकी मिलन समारोह में युवाओं ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
महिला उत्पीड़न मामलों की जनसुनवाई 7 जुलाई को आयोग की सदस्य ऋतु शाही करेंगी सुनवाई
लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी का पुलिस कमिश्नर कार्यालय घेराव 6 जुलाई को