July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

खराब हैंडपंप से लोगों को हो रही दिक्कत

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा )नगर पंचायत पयागपुर रेन बसेरा के समीप लगा सरकारी हैंड पंप खराब होने से रात्रि में रैम बसेरा पर ठहरने वाले मुसाफिरों के साथ आसपास लोगों को शुद्ध जल के लिए भटकना पड़ रहा है
जबकि स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत भी किया परंतु खराब हैंड पंप ठीक नहीं कराया गया
विजय कुमार सिंह बलई ताहिर दिलबहार जगदीश पंकज गुप्ता ननके दीपक सहित तमाम लोगों ने बताया कि पयागपुर इकौना मार्ग पर रैन बसेरा बना हुआ है जिसके पास सरकारी हैंड पंप लगा है लेकिन कई माह से रिबोर कराने योग्य है पानी नहीं आ रहा है रात्रि के समय ठहरने वाले मुसाफिर व आसपास के लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है!
स्थानीय लोगों ने खराब हैंडपंप को ठीक कराए जाने की मांग की है!