
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।नगर पंचायत ने उपजिला अधिकारी के आदेश पर कराया अतिक्रमण खाली जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष से किया बीबाद ।
विनोद कुमार सिंह पुत्र श्री पशुराम सिंह निवासी वार्ड नं 08 हरैया सलेमपुर के निवासी है इनके दरवाजे के सामने सलेमपुर उपजिला अधिकारी के आदेशानुसार नगर पंचायत सलेमपुर के अधिशासी अधिकारी द्वारा धारा 133 के पालन के क्रम में सड़क पर किये गये अतिक्रमण को हटाने का कार्य किया गया जिसके उपरांत। इनके ही पड़ोसी शिव प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह पुत्र स्व. प्रर्मेश सिंह एवं रीना देवी पत्नी शिव प्रताप सिंह एवं वीरेंद्र सिंह उर्फ बब्लू सिंह पुत्र स्व.बृजराज सिंह निवासी मझौलीराज चौबे टोला,ने विनोद कुमार सिंह को घेर कर मारा पिटा जिससे ये घायल हो गए विनोद कुमार सिंह पशु चिकित्सक है मार पीट के दौरान इनका थर्मस जिसमे पशुवों के वीर्य रखा जाता है एवं हेलमेट टूट गया जिससे वीर्य बर्बाद हो गया, इनको जान से मारने की धमकी भी देते हुए चले इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक सलेमपुर से बात करने पर इन्होंने बताया की मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आगे की कार्यवाही की जा रही है।