Thursday, November 6, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अपील

पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अपील

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l कोषागार देवरिया से पेंशन प्राप्त कर रहे सभी पेंशनरों से वरिष्ठ कोषाधिकारी ने अपील की है कि वे वर्ष 2025 हेतु अपना जीवन प्रमाण पत्र समय पर जमा करें। इसके लिए पेंशनरों को एक पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड, आधार कार्ड तथा बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ किसी भी कार्यदिवस में कोषागार कार्यालय, देवरिया में उपस्थित होना होगा।

वरिष्ठ कोषाधिकारी ने बताया कि पेंशनर अपने डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (Digital Life Certificate) को वेबसाइट https://jeevanpramaan.gov.in के माध्यम से स्वयं या किसी सहज जनसुविधा केंद्र के जरिए भी ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो पेंशनर ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र जमा करेंगे, उन्हें कोषागार कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं होगी।

उन्होंने यह भी बताया कि कोषागार देवरिया का ट्रेजरी कोड 3500 है। पेंशनरों से अपील की गई है कि वे समय रहते अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर यह सुनिश्चित करें कि उनकी पेंशन निर्बाध रूप से जारी रह सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments