Saturday, December 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपेंशनर दिवस पर पेंशनरों का सम्मान, समस्याओं के त्वरित समाधान का एडीएम...

पेंशनर दिवस पर पेंशनरों का सम्मान, समस्याओं के त्वरित समाधान का एडीएम ने दिया आश्वासन

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह की अध्यक्षता में पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं मंत्रीगण, विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त पेंशनर तथा जनपद के विभिन्न विभागों के कार्यालयाध्यक्ष एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

पेंशनर दिवस के दौरान पेंशनर संघ के पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी समस्याएं अपर जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी के समक्ष रखीं। अपर जिलाधिकारी ने पेंशनरों की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने का आश्वासन देते हुए कहा कि पेंशन से जुड़े मामलों का समाधान समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाएगा।

ये भी पढ़ें – सब जूनियर कबड्डी बालक वर्ग में जमालपुर की टीम चैंपियन, बैरिया विधायक खेल स्पर्धा का भव्य समापन

मेडिकल प्रतिपूर्ति और आयुष्मान कार्ड पर जोर

कार्यक्रम के दौरान पेंशनरों को माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। अपर जिलाधिकारी ने मेडिकल प्रतिपूर्ति से संबंधित दावों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने 70 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनरों से आयुष्मान कार्ड शीघ्र बनवाने की अपील की, ताकि उन्हें स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके।

इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी संजय कुमार गुप्ता, वित्त एवं लेखाधिकारी नीरज कुमार द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में पेंशनर उपस्थित रहे। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

ये भी पढ़ें – पेंशनर दिवस में जिलाधिकारी के सख्त निर्देश, पेंशनरों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने पर जोर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments