Friday, December 26, 2025
HomeUncategorizedसड़क दुर्घटना में राहगीर एवं मोटरसाइकिल चालक बुरी तरह घायल

सड़क दुर्घटना में राहगीर एवं मोटरसाइकिल चालक बुरी तरह घायल

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

हल्दी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सीताकुंड ढाले पर सड़क दुर्घटना में एक राहगीर एवं मोटरसाइकिल चालक बुरी तरह घायल हो गए।घटना शुक्रवार की शाम लगभग 4बजे के आस पास की हैं बताया जाता है कि सीता कुंड निवासी विरजानंद तिवारी पुत्र स्वर्गीय जगन्नाथ तिवारी उम्र 65 वर्ष सीताकुंड चट्टी पार कर रहे थे तभी हल्दी से बलिया की तरफ जा रही मोटरसाइकिल की चपेट में आ गए। घटना इतनी जबरदस्त हुई कि मोटरसाइकिल चालक एवं बिरजानंद तिवारी दोनों घायल हो गए। घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दिया और घायल अवस्था में दोनों लोगों को लेकर ग्राम वासी जिला चिकित्सालय ले गए जहां इलाज के दौरान बिरजानंद तिवारी की मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जबकि मोटरसाइकिल सवार शशिकांत यादव 45पुत्र सत्यपाल यादव निवासी बादीलपुर जिला अस्पताल में भर्ती है जहां उनका इलाज चल रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments