Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपेड़ारी निपानिया संपर्क मार्ग बदहाल, उखड़ी गिट्टियां गड्ढे में तब्दील हुई सड़क

पेड़ारी निपानिया संपर्क मार्ग बदहाल, उखड़ी गिट्टियां गड्ढे में तब्दील हुई सड़क

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।नौतनवां- ठूठीबारी मार्ग से निकला पेड़ारी निपनियां संपर्क मार्ग विगत पांच वर्षों से बदहाल है। सड़क की गिट्टियां पूरी तरह उखड़ गई है और सड़क के बीचों-बीच बड़े बड़े गड्ढे बने हुए हैं। जिससे दर्जनों सीमावर्ती गांव के लोगों को आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनते ही योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दावा किया था। और कुछ सड़कों को गड्ढा मुक्त भी किया गया। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों की कुछ सड़कें आज भी विभागीय उपेक्षाओं का दंश झेल रही है। और पीडब्ल्यूडी विभाग मामले में मूकदर्शक बना हुआ है। जो संपर्क मार्ग की मरम्मत का जहमत नहीं उठाना चाह रहा है जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। उक्त सड़क से होकर हर दिन सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चों का आना-जाना जाना लगा रहता है। उखड़ी गिट्टियों में फिसल कर अब-तक दर्जनों बच्चे गिरकर चोटिल हो गए हैं। दूरी कम होने के कारण पेड़ारी निपनियां संपर्क मार्ग से रेहरा, अहिरौली, बेलभार, भगवानपुर, बड़हरा, विषखोप,मदरा समेत मित्र राष्ट्र नेपाल के नागरिकों का अधिक संख्या में आवागमन होता है। लेकिन लोग छतिग्रस्त सड़क से विभाग को कोंसते हुए आवागमन करने को विवश हैं। निपनियां गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजू पासवान ने बताया कि उक्त सड़क की मरम्मत के लिए विभाग को पूर्व में लिखित रूप से सूचना दे दी गई है। परंतु अबतक मरम्मत कार्य नहीं कराया गया जिससे बरसात के मौसम में लोगों को आवागमन में काफी परेशानियो का सामना करना पड़ सकता है। पूर्व प्रधान प्रतिनिधि अकबर अली, भरत यादव, राधेश्याम , ओमप्रकाश, पिंटू, राम नयन , नागेंद्र, गौरीशंकर आदि का कहना है कि पिछले पांच वर्षों से पेड़ारी निपनियां लिंक रोड बदहाल है गिट्टियां उखड़ने से सड़क पूर्ण रूप से गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। बरसात के मौसम में गड्ढा युक्त सड़क पर पानी भर जाता है जिससे स्कूली बच्चे एवं अन्य राहगीर गिरकर चोटिल होते रहते हैं। परंतु पीडब्ल्यूडी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की इस पर नजर नहीं पड़ रही है। उपरोक्त ग्रामीणों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से बरसात के पूर्व ही गड्ढा युक्त सड़क को गड्ढा मुक्त कराये जाने की मांग किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments