सिकंदरपुर/बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
आगामी त्यौहारो को देखते हुए पुलिस चौकी सिकंदरपुर के प्रांगण में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई, बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी सिकंदरपुर रविन्द्र कुमार के द्वारा त्योहारो को शांतिपूर्वक मनाने का अपील किया गया। वहीं क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर आशीष कुमार मिश्रा के द्वारा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा गया कि कानून से बढ़कर कोई नहीं है, कानून से खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं मिलेगी। शिव बारात पर तीसरी नजर भी रखी जाएगी। क्षेत्राधिकारी के द्वारा शिव बारात के अध्यक्ष से अपील किया गया कि आप लोग तीसरी नजर भी अपने जुलूस में शामिल रखें।इस दौरान थाना अध्यक्ष सिकंदरपुर दिनेश पाठक, चौकी प्रभारी सिकंदरपुर रविंद्र पटेल, चौकी प्रभारी मालदा शिव मूर्ति तिवारी एवं सभी एसआई एवं पुलिसकर्मी एवं नगर पंचायत सिकंदरपुर के अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार पांडेय एवं लिपिक सुनील कुमार, डॉक्टर उमेश चंद, प्रयाग चौहान सहित नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।
More Stories
02 लाख 50 हजार रुपया नगद बरामद
युवा कल्याण द्वारा ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता 27 दिसंबर को चौगड़वा में होगा आयोजन।
हाईवे पर हादसों की बाढ़,मित्र पुलिस घर में खड़े वाहनों का चालान करने में मदमस्त