मनसा वाचा कर्मणा से हिंसा रहित होना ही अहिंसा – डॉ.अजय कुमार मिश्रा
भारतीयता की साख है अहिंसा – डॉ.आभा मिश्रा
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
गांधी जी के अहिंसा के विचारों को अपना कर ही विश्व में शांति संभव है। गांधी ने अपने ऊपर सबसे पहले सत्य और अहिंसा का प्रयोग किया। प्रत्येक व्यक्ति अहिंसा के विचार को यदि अपना ले तो निश्चित तौर पर समाज में फैली अशांति दूर हो सकती है।उक्त बातें गांधी जयंती के अवसर पर स्थानीय बाबा राघवदास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित ‘अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस’ के कार्यक्रम में बोलते हुए प्राचार्य प्रो. शम्भुनाथ तिवारी ने कही। उन्होंने कहा कि आज गांधी के अहिंसा के विचार को वैश्विक स्वीकृति मिल गई है। और विश्व के सैकड़ो देश उनके जयंती को अहिंसा दिवस के रूप में मना रहे हैं। मुख्य वक्ता प्रो.अजय कुमार मिश्र ने कहा कि महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री ऐसे व्यक्तित्व के व्यक्ति थे जिन्होंने समाज से लिया कम और दिया ज्यादा। इन्हें याद करने मात्र से तथा उनके बताए गए एक मार्ग पर चलने से ही व्यक्ति का व्यक्तित्व बड़ा हो जाता है। उन्होंने मनसा वाचा कर्मणा से हिंसा रहित होने को ही अहिंसा बताया। डॉ. आभा मिश्रा ने कहा कि भारतीयता की साख है अहिंसा, अर्थात यह कि आज भी अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए भारत विश्व गुरु के पद पर अग्रसर है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ.विनीत पाण्डेय,डॉ. प्रभु कुमार, डॉ.अजय बहादुर, डॉ.अविकल शर्मा, रोमी वर्मा, गरिमा पांडेय ने अपनी बात रखी। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती तथा गांधी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण तथ दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। मंगलाचरण तथा सरस्वती वंदना दीपशिखा निषाद ने प्रस्तुत किया। जबकि स्वागत गीत प्रीति चौहान ने किया। महाविद्यालय के छात्र वीरू राजभर, नीरज दुबे, प्रदीप रंजन, सोमनाथ यादव तथा अब्दुल कयूम ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ भेंट किया। कार्यक्रम संयोजक राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अरविंद पाण्डेय ने संचालन किया।
पोस्टर प्रतियोगिता में गरिमा व कंचन रहीं अव्वल
स्वच्छता ही सेवा’ के अंतर्गत सोमवार को स्वच्छता की शपथ बच्चों को दिलाई गई तथा महाविद्यालय परिसर की प्राचार्य शम्भू नाथ तिवारी के साथ छात्र छात्राओं ने साफ सफाई की, स्वछता कार्यक्रम में प्राचार्य प्रोफेसर शम्भू नाथ तिवारी, डॉ अरविंद पाण्डेय, डॉ विनीत पाण्डेय, सहीत अंजली पाण्डेय, निधि गुप्ता, प्रीति पटेल,अंशिका पाण्डेय, अंजली पाठक, रजनी गिरी,गरिमा पाण्डेय, रोशनी यादव,सबीना,सोनम यादव, रंजना गुप्ता,दिव्या मद्देशिया, अंकित पाठक,अब्दुल, राजन गिरी सहित तमाम छात्र छात्राएं मौजूद रही। इसी अवसर पर निबंध, पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में गरिमा पांडेय को प्रथम स्थान, कंचन राजभर को दूसरा स्थान मिला जबकि तन्नू पाण्डेय एवं ज्योति को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। अंजली गुप्ता को सांत्वना स्थान मिला। निर्णायक मंडल में प्रो.शम्भुनाथ तिवारी, प्रो अजय कुमार मिश्र तथा राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ.अरविन्द पाण्डेय शामिल रहे। संयोजन कार्य राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.विनीत पाण्डेय ने किया।
More Stories
02 लाख 50 हजार रुपया नगद बरामद
युवा कल्याण द्वारा ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता 27 दिसंबर को चौगड़वा में होगा आयोजन।
हाईवे पर हादसों की बाढ़,मित्र पुलिस घर में खड़े वाहनों का चालान करने में मदमस्त