July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ईद उल अजहा त्योहार को लेकर आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक

पीस कमेटी की बैठक में सभी धर्मों के धर्मगुरु रहे मौजूद

त्योहारों में फैलाई अराजकता तो होगी जेल – थाना प्रभारी

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । ईद उल अजहा त्योहार को देखते हुए थाना नवाबगंज परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया , बैठक के दौरान काफी संख्या में धर्मगुरु और ग्राम प्रधान व संभ्रांत नागरिक व समाजसेवी मौजूद रहे।
इस दौरान थाना नवाबगंज प्रभारी मितलेश कुमार राव ने कहा कि ईद उल अजहा को शांतिपूर्वक मनाएं , किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें, वही इस दौरान थाना प्रभारी मितलेश राव ने अराजक तत्वों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा अगर कहीं पर भी अराजकता फैलाई तो जेल होगी आपसी भाईचारा के साथ त्यौहार मनाए बैठक के दौरान , उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार चंद्रा , एसआई अशोक जयसवाल, क्राइम इंस्पेक्टर चंद्रेश कुमार , उपनिरीक्षक वशिष्ट यादव, दीवान राजकुमार वर्मा, बालकिशन यादव, आजाद दीवान , संदीप कुमार, मौजूद रहे
इस दौरान जफर खा , रफीक अहमद ग्राम पंचायत उमरिया, नशीर हुसैन ग्राम प्रधान सतीजोर, प्रधान प्रतिनिधि तक्मश खान ग्राम सभा महालिया , आदिल प्रधान, बेचेलाल जैसवाल साथ काफी संख्या में संभ्रांत ग्रामीण मौजूद रहे।