Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशथाना सेवरही पर आगामी त्यौहारो को लेकर पीस कमेटी की बैठक

थाना सेवरही पर आगामी त्यौहारो को लेकर पीस कमेटी की बैठक

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी रमेश रंजन व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की अध्यक्षता में, थाना सेवरहीं पर आगामी त्योहारों के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपस्थित स्थानीय लोग व पीस कमेटी के सदस्यों से क्षेत्र की, समस्याएं व त्योहार के शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने के संबंध में सुझाव जाने गए। स्थानीय लोग व पीस कमेटी के सदस्यों द्वारा, पुलिस प्रशासन को आश्वस्त किया गया कि त्यौहारों को सौहार्द पूर्वक व सद्भावना पूर्ण मनाए जाने हेतु उनका पूरा सहयोग रहेगा।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि होली से त्योहारों का समय शुरू हो जाता है। इस क्षेत्र में पहले भी त्यौहार सौहार्द पूर्वक आयोजित किए जाते रहे हैं, अतः आगे भी उम्मीद है कि मिलजुलकर सौहार्दपूर्वक त्यौहारों को संपन्न किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि युवा उर्जा अति उत्साह में त्योहारों के अवसर पर कोई गलत कदम ना उठाएं, नशे की अवस्था में घर से बाहर ना निकले, शराब के नशे में दुर्घटनाएं होने का डर बना रहता है । संवत या जुलूस के आयोजक अपने वॉलिंटियर्स को हमेशा सक्रिय रखें तथा आयोजन पर सतत निगरानी रखी जाए। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचित किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि होली रंगों व खुशियों का त्योहार है, इस त्यौहार में किसी और को परेशान न किया जाए। युवा ऊर्जा का इस्तेमाल सकारात्मक चीजों में हो, बुजुर्ग व अनुभवी गण इस संदर्भ में अपनी भूमिका निभाएं।
सकारात्मक तरीके से त्योहारों को मनाया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि अफवाहों की गति प्रकाश की गति से भी ज्यादा तेज होती है, अतः अफवाहों से बचें, कोई भी घटना घटित होने पर तत्काल पुलिस को सूचित किया जाए। होलिका दहन के लोकेशंस पर वॉलिंटियर्स सक्रिय रहे, दहन हो जाने के बाद आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया जाए तथा राख को मौके से हटाया जाए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में पहले से भी शांतिपूर्वक त्योहार मनाए जाते रहे हैं, और आगे भी उम्मीद है कि आगामी त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न होंगे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नई उम्र के लड़कों को समझाए कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना घटित होने पाए। बाइक के स्टंट, डीजे के द्वारा धार्मिक स्थलों के सामने अश्लील गाने बजाए जाने, अति उत्साह में अफवाह फैलाने में भागीदार लोग के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी प्रकार की अफवाह की सूचना पुलिस प्रशासन को बताई जाए, कानून अपने हाथ में ना लें और त्यौहार को सौहार्दता से मनाया जाए।
इस अवसर पर पीस कमेटी के सदस्य तथा क्षेत्र के संभ्रांत जन व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments