त्योहारों में नई परंपरा की शुरुआत न करें, सौहार्द बनाए रखें: जिलाधिकारी

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में गणेश चतुर्थी-गणेश उत्सव एवं ईद-मिलाद-उन-नबी (बारावफात) के शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण आयोजन को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना, अपर जिला मजिस्ट्रेट (वित्त एवं राजस्व) जय प्रकाश सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी, संभ्रांत नागरिक एवं समिति सदस्य मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने प्रबुद्धजनों से संवाद करते हुए कहा कि “त्योहारों में किसी प्रकार की नई परंपरा की शुरुआत न की जाए। जिस प्रकार से जनपद में पूर्व वर्षों में दोनों समुदायों ने सौहार्दपूर्वक त्योहार मनाए हैं, उसी परंपरा को कायम रखना है।” उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर समय रहते दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने विद्युत विभाग को असुरक्षित ट्रांसफार्मरों को सुरक्षित करने, जर्जर तारों को बदलने और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही, नगर निकायों व पंचायत विभाग को साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था कराने तथा त्योहारों के दिन सफाई कर्मियों की ड्यूटी सुनिश्चित करने को कहा।
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने कहा कि “गणेश उत्सव व बारावफात को परंपरागत ढंग से ही मनाया जाए। सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक झंडा न लगाया जाए, ताकि किसी की धार्मिक भावना आहत न हो। सोशल मीडिया पर भड़काऊ या गलत पोस्ट डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।” उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को सतर्कता बढ़ाने व संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी सक्रिय रखने का निर्देश दिया।
बैठक में अधिकारियों एवं नागरिकों ने अपने सुझाव रखे। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सभी को गणेश उत्सव व बारावफात की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि त्योहार प्रेम, भाईचारे और शांति के साथ मनाए जाए।