July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

उपजिलाधिकारी की उपस्थिति में पीस कमेटी की बैठक

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)लार थाने में त्योहारों के दृष्टिगत शासन के आदेश के क्रम में उपजिलाधिकारी सलेमपुर दिशा श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी सलेमपुर दीपक शुक्ला की उपस्थिति में पीस कमेटी की बैठक हुई ।इस बैठक में उपजिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों से कहा कि त्योहार पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखना जितनी पुलिस की जिम्मेदारी है उतनी ही जनता की भी है। इसलिए जनता पुलिस का सहयोग कर त्योहार पर माहौल बिगाड़ने वाले किसी भी अराजक तत्व की सूचना तत्काल पुलिस को दें। ताकि त्योहार पर शांति और सद्भाव कायम रहे । क्षेत्राधिकारी दीपक शुक्ला ने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा त्योहारों पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जाती है तो उस व्यक्ति की सूचना मिलने पर उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी इस बैठक में लार थाना प्रभारी उमेश बाजपेई के साथ क्षेत्र के तमाम सम्मानित लोग उपस्थित रहे ।