December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आगामी बारावफात मद्देनजर कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक

उतरौला,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।आगामी त्यौहार बारावफात के दृष्टिगत कोतवाली उतरौला परिसर में डी जे संचालकों की बैठक
आज दिनाँक 19/9/23 को आगामी त्यौहार बारावफात व गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दृष्टिगत कोतवाली उतरौला परिसर में डी जे संचालको की गोष्टी की गई और त्यौहार बारावफात व गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस को शांति और सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया ! तथा गाइड लाइन से अवगत कराया गया !