अफवाहों पर ध्यान न दें -एसपी
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जनपद में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत आवश्यक बैठक जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की उपस्थिति में सभी सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न की गई।
उक्त बैठक में आगामी त्यौहार ईदुज्जुहा (बकरीद) के मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। उपरोक्त त्योहार के दृष्टिगत नगर निकायों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई, फागिंग, चूना छिड़काव, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था तथा पथ प्रकाश की व्यवस्था को सुनिश्चित किए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। इस क्रम में उपरोक्त त्योहार के दृष्टिगत जनपद में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा प्रदान किए गए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा सोशल मीडिया द्वारा अफवाहों पर ध्यान न दिए जाने की बात कही गई तथा प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न किये जाने एवं पूर्व से निर्धारित स्थल पर ही किये जाने का निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग पूर्व से निर्धारित स्थलों पर ही किये जायेंगे। किसी प्रकार की नई परम्परा की शुरुआत नही की जाएगी। सभी ईदगाहों/मस्जिद पर पुलिस की व्यवस्था चॉक चौबंद रहेगी। कुर्बानी के दौरान अवशेषों/अपशिष्ट के सम्बन्ध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा ने कहा कि बकरीद की नमाज प्रातः 8.00 बजे होगी, जिसके मद्देनजर साफ सफाई की व्यवस्था ईओ/डीपीआरओ को सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिए गए तथा प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न हो इसके लिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक उपमा पाण्डेय सहित उप जिलाधिकारी गण व सभी संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
More Stories
02 लाख 50 हजार रुपया नगद बरामद
युवा कल्याण द्वारा ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता 27 दिसंबर को चौगड़वा में होगा आयोजन।
हाईवे पर हादसों की बाढ़,मित्र पुलिस घर में खड़े वाहनों का चालान करने में मदमस्त