Tuesday, October 28, 2025
Homeबिहार प्रदेशमोहर्रम त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की हुई बैठक

मोहर्रम त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की हुई बैठक

खजनी/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
मुहर्रम को लेकर खजनी थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई । महुआ डाबर चौकी प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह सहित बैठक में क्षेत्र के मौलवी, ताजियादार एवं सभी समुदाय के लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता थानाध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला ने की।
इस अवसर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि त्योहारों को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की परंपरा हम सभी को बनाए रखनी है, त्योहारों का आनंद तभी है जब हम सब मिल कर उस का आनंद लें। किसी भी प्रकार की कोई नई परंपरा की शुरुआत नहीं की जानी चाहिये, अराजक तत्वों या किसी भी प्रकार का उपद्रव करने वाले की जानकारी तत्काल पुलिस को दें।
थानाध्यक्ष ने सरकार के दिशा-निर्देशों से सभी को अवगत कराते हुए कहा कि जुलूस में किसी भी प्रकार का शस्त्र लेकर चलना मना है। तलवार ,चाकू, छुरी आदि का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए। सभी लोगों को सरकार की गाइडलाइन माननी पड़ेगी। निर्धारित रूट पर ही जुलूस निकाला जाए अन्यथा सख्त कार्रवाई निश्चित है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments