April 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ईंद और राम नवमी को लेकर थाना में शांति समिती की बैठक

डीजे बजाने के लिए लेना होगा लाइसेंस, अश्लील गाने बजाने पर होगी क़ानूनी करवाई

जुलूस में किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र ले जाना प्रतिबंधि, संबोधितत है

मोतिहारी(राष्ट्र की परम्परा)
पताही थाना परिसर के सभागार में शनिवार को ईंद, नवरात्र, चैती छठ, और राम नवमी के अवसर पर होने वाली जुलूस को लेकर शनिवार को, पकडीदयाल अनुमंडल अधिकारी अविनाश कुमार के अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ एक शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में शनिवार को राम नवमी, एवं नवरात्र पर होने वाले जुलूस को शांतिपूर्वक माहौल में संपन्न करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक लोगों को आपसी सौहार्द के साथ ईंद और नवरात्रि, राम नवमी जुलूस आयोजित करने पर विचार विमर्श की गई। रामनवमी जुलूस,नवरात्र और मेला के लिए संबंधित व्यक्तियों को लाइसेंस लेने के लिए आवेदन देने का निर्देश दिया गया। कार्यक्रम को करते हुए पकडीदयाल अनुमंडल अधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि हमें मिलजुल कर आपसी भाईचारे के साथ ईंद, चैती छठ पूजा, नवरात्र एवं राम नवमी जुलूस का आयोजन करना है। कहा कि किसी के द्वारा शांति व्यवस्था में खलल डालने और अश्लील गाने बजाने की कोशिश गई तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ईंद, नवरात्र, राम नवमी, जुलूस में किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र ले जाना प्रतिबंधि संबोधितात है। जुलूस में डीजे को प्रतिबंधि जीतात किया गया है। अगर बिना लाइसेंस के डीजे बजाते पकड़े जाएंगे उस पर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा। बैठक में मुखिया विकास कुमार, सरपंच कृष्णनंदन झा, राम निवास दुबे, मनीष कुमार, प्रदीप ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे।