November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पीस कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न

मस्जिद व मंदिरों के आसपास साफ-सफाई के निर्देश।
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही।

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा) जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने सभी समुदायों के लोगों को आगामी त्योहारों की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि महराजगंज जनपद मूलतः एक शांत जनपद है, जहां सभी लोग प्रेम व भाईचारे के साथ आपस में मिल जुल कर रहते हैं।उन्होंने सबसे आगे भी इसे कायम रखने का अनुरोध किया।
उन्होंने ने बकरीद और श्रावण मास की तैयारियों के दृष्टिगत निर्देशित किया कि सभी मस्जिदों व कुर्बानी स्थलों के आस-पास साफ-सफाई व अन्य जरूरी व्यवस्थाओं को संबंधित विभाग सुनिश्चित कर लें तथा श्रावण मास के दृष्टिगत नदी घाटों, शिवालयों व कांवड़ यात्रा मार्गों पर भी साफ-सफाई व अन्य जरूरी इंतजाम करने का निर्देश दिया। उन्होंने आगामी त्यौहारों के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए भी निर्देशित किया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने भी जनपद वासियो को आगामी त्यौहारों के लिए बधाई दिया। उन्होंने कहा कि सभी समुदाय के प्रबुद्ध लोग देखें कि आगामी त्यौहारों को देखते हुए सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक सामग्री न आने पाए। अगर कोई ऐसा करता है, तो तत्काल पुलिस व प्रशासन को इसकी सूचना दें। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न करे। उन्होंने थानाध्यक्षों को अराजक तत्वों को चिन्हित करते हुए पाबंद करने का निर्देश दिया।
अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ने बैठक का आरम्भ करते हुए कहा कि जनपद को शांति व सौहार्द का जो वातावरण विरासत में प्राप्त है, उसे हम सभी बनाये रखें। सभी ईओ व जिला पंचायतराज अधिकारी सुनिश्चित करें कि मस्जिदों, शिवालयों, नदी घाटों आदि पर साफ-सफाई को सुनिश्चित करने के लिए कहा।
बैठक में चारों तहसीलों के एसडीएम व सीओ द्वारा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत उठाये गए कदमों और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति के संबंध में अवगत कराया गया।
इससे पूर्व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जयसवाल, काशीनाथ सिंह, राही मासूम राजा, छोटेलाल गुप्ता सहित दोनों समुदायों के प्रबुद्ध लोगों ने अपनी बात रखते हुए जिला प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
बैठक का संचालन शमशुल हुदा ने किया।
इस अवसर पर सभी तहसीलों के उप जिलाधिकारी, सभी क्षेत्राधिकारी/ईओ, जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र पांडेय, अपर उपजिलाधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह सहित विभिन्न समुदायों के लोग उपस्थित रहे।