कोपागंज/मऊ(राष्ट्र क़ी परम्परा )l आगामी बारहवफात पर्व को सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के उद्देश्य से कोपागंज थाने में सोमवार को पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता घोसी क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह ने की।
बैठक में नगर व क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों ने भाग लिया।
क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह ने कहा, “बारहवफात का पर्व मोहम्मद साहब के जीवन और उनकी शिक्षाओं को याद करने का दिन है। इस अवसर पर हम सभी को आपसी भाईचारा, सौहार्द और शांति का संदेश आगे बढ़ाना चाहिए। समाज में किसी प्रकार की अफवाहों या गलतफहमियों को जगह नहीं मिलने दी जाएगी। प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और लोगों से अपेक्षा है कि वे पूरा सहयोग करें।”
थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र नाथ राय ने अपने संबोधन में कहा, “पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। किसी भी प्रकार की अफवाहों या विवादित गतिविधियों पर सख्ती से कार्यवाही की जाएगी। नागरिकों से अपील है कि वे प्रशासन का सहयोग करें और पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं।”
इस अवसर पर एसआई कस्बा इंचार्ज अनिकेत सिंह, एसआई दुर्गेश कुमार चौरसिया, एसआई जावेद अख्तर समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में बहुजन समाज पार्टी के नगर अध्यक्ष व चेयरमैन प्रत्याशी मौलाना अफरोज, मोहम्मद आसिफ, महेंद्र कुमार, राजू चौहान, सभासद विनय गुप्ता, मुहम्मद हसनैन सहित कई अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
पीस कमेटी के सदस्यों ने आश्वासन दिया कि पर्व पर सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखा जाएगा और शांति व्यवस्था को भंग करने वाली किसी भी गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दी जाएगी।