
संत कबीर नगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने कहा कि त्योहार के दौरान शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी नई परंपरा की शुरुआत न की जाए और कुर्बानी पूर्व निर्धारित स्थलों पर ही दी जाए।
जिलाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि त्योहार के दौरान साफ-सफाई और विद्युत आपूर्ति बनाए रखना आवश्यक है। उन्होंने विद्युत विभाग और नगर पालिका को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सभी को बकरीद की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने त्योहार को शांतिपूर्ण और आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपेक्षा व्यक्त की।
More Stories
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गर्रा नदी का जलस्तर बढ़ा प्रशासन अलर्ट