देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा) ।बरहज विधानसभा में सपा नेता विजय रावत के नेतृत्व मे पीडीए सम्मान यात्रा शुक्रवार को निकाली गयी। यह यात्रा देवरिया बाईपास से शुरू होकर मोहाव गाँव भ्रमण कर काली मंदिर पर समाप्त हुई इस दौरान पूर्व ग्राम प्रधान श्रवण गौड़, अम्बिका पाल, राजेन्द्र कुशवाहा, शिव कुमार, अनिरुद्ध यादव को साल व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। सपा नेता विजय रावत ने कहा की जिस समाज को भाजपा ने अपमानित करने का काम किया उसे गाँव गाँव जाकर सम्मानित करने का काम करेंगे। भाजपा की सरकार ने अपने दस साल के कार्यकाल में जनता के हक को छीनने का काम किया और पूरे प्रदेश को महंगाई के आग में झोंकने का काम किया है। इस सरकार में किसान नौजवान व्यापारी बेरोजगार सभी तपका परेशान हैं जिसे प्रदेश व देश की जनता जान चुकी हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव मे भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी। सपा नेता अनिरुद्ध यादव ने कहा सपा की कथनी करनी में कोई अंतर नहीं है जो कहती हैं वह करती हैं और सपा सरकार में ही सबका सम्मान है। इस लिए सभी साथियों से अनुरोध है आने वाले चुनाव में सपा को जिताने का काम करें इस दौरान मुख्य रूप से संजय प्रसाद, कुमार, मनोज कुमार, अनिरुद्ध यादव, अख़्तर खाँ, दिनेश यादव, विकास यादव, विपिन सिंह आदित्य यादव पतरू आदि उपस्थित रहे।