July 4, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

समाजवादी पार्टी द्वारा PDA चेतना गोष्ठी का आयोजन

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। सलेमपुर गांव में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी द्वारा PDA चेतना गोष्ठी का आयोजन किया गया।मुख्यातिथि सलेमपुर संसद रामा शंकर राजभर ने कहा कि भाजपा की सरकार झूठ की बुनियाद पर खड़ी है भाजपा के झूठ का पर्दाफाश हो रहा है। जिससे भाजपा के लोगों की मनोस्थिति खराब हो गई है। अब जनता हिंदू मुसलमान वाले झांसे को समझ चुकी है।जनता को रोजी, रोटी,दवा ,शिक्षा,और शांतिएवम भाईचारा चाहिए।जो भाजपा सरकार के एजेंडे है ही नहीं।चेतना गोष्ठी को संबोधित करते हुए विधायक मो०जियाउद्दीन रिज़वी ने कहा कि भाजपा देश में मनुवाद पुनः स्थापित करना चाहती है बाबा साहब भीम राव अंबेडकर का दिया हुआ संविधान नहीं मानते है।आज देश की सारी संपतियों को बेचने के बाद भी देश के कर्ज बेतहाशा बढ़ रहा है। शिक्षा इतनी महंगी हो गई है कि गरीब के बच्चे अच्छी शिक्षा नहीं ले सकते हैं।गरीबों को शिक्षा से बचित रखने के लिए प्राथमिक विद्यालय बंद किए जा रहे हैं।जिसे PDA समाज समझ चुका है। PDA विरोधी दलों को जनता करारा जवाब देने जा रही है गोष्ठी में राम जी यादव,अनंत मिश्रा,सरदार वर्मा,टमाटर चौहान,भीष्म यादव,गुरुजलाल राजभर,सहित दर्जनों लोगों ने अपने विचार रखे।PDA चेतना गोष्ठी की अध्यक्षता सेवा निवृत अधिशाषी अभियंता राम जी यादव एवं संचालन कृपा शंकर यादव ने किया।अंत में ब्लाक प्रमुख राघवेंद्र यदुवंशी ने गोष्ठी में आए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।