बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। शुक्रवार को रुद्रपुर विधानसभा में पीडीए जागरूकता पदयात्रा के साथ जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य 27 जनवरी से शुरू होने वाले पीडीए चर्चा अभियान की तैयारी और जन-जागरूकता बढ़ाना है। पदयात्रा के दौरान सपा नेता विजय रावत ने समाजवादी पार्टी की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा, “सपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। जो पार्टी कहती है, वह करती है।” उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर 27 जनवरी से पीडीए चर्चा अभियान शुरू किया जाएगा। सपा नेता जितेश यादव और अमित प्रधान ने बताया कि यह अभियान एक सप्ताह तक जागरूकता कार्यक्रम के रूप में चलेगा। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेंगे, ताकि आगामी पीडीए चर्चा अभियान को बड़े पैमाने पर सफल बनाया जा सके। उन्होंने कहा, “यह कार्यक्रम सपा के लिए मील का पत्थर साबित होगा।” कार्यक्रम 27 जनवरी से शुरू होकर एक महीने तक जारी रहेगा। इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी के विचार और योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे। बैठक में दीपू यादव, अमित प्रधान, दीपक यादव, भोलू कुमार, अनिश प्रसाद, राहुल चौरसिया, अमित सोनकर, गुलाम, पंकज गौतम, अजय पटेल, दीपक निगम, रंजीत जायसवाल, और अभिषेक तिवारी सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस जागरूकता अभियान को लेकर स्थानीय स्तर पर सपा कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया, जो इसे सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
More Stories
इशिता कॉलेज ऑफ पैरामेडीकल साइंसेज में छात्रों को मिला टैबलेट,खिले चेहरे
शिब्बन लाल सक्सेना की मूर्ति पर अवैध अतिक्रमण को लेकर पत्रकारों में आक्रोश
मोटरसाइकिल एक्सिडेंट में बस चालक पर मुकदमा दर्ज