July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ग्राम प्रधानों का धरना-प्रदर्शन पीडी ने कराया समाप्त

बकाया भुगतान को जल्द कराया जाएगा-पीडी

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l बांसगांव विकास खंड में पिछले डेढ़ साल से मनरेगा और अन्य योजनाओं के तहत कराए गए विकास कार्यों के मद में खर्च किए गए, बजट का भुगतान नहीं होने का आरोप लगा है। इससे नाराज करीब 70 प्रधानों ने विकास खण्ड अधिकारी के खिलाफ शुक्रवार को धरना प्रदर्शन कर रहे थे। मंगलवार को पीडी अनिल सिंह बांसगांव पहुंचकर अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए ग्राम प्रधानों को समझा-बुझाकर आश्वस्त किया, कि ग्राम प्रधानों द्वारा कराए गए संपूर्ण कार्यों का भुगतान जल्द से जल्द कराया जाएगा, इनकी जो भी जायज मांगे हैं सरकार को अवगत करा दिया गया है, सरकार द्वारा जल्द से जल्द इनके द्वारा कराए गए कार्यों का भुगतान कर देगी। ग्राम प्रधानों ने खुशी पूर्वक पीडी अनिल सिंह के बातों का सम्मान करते हुए ग्राम प्रधानों ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया।
ग्राम प्रधानों ने आरोप लगाया था कि डेढ़ वर्ष से कराए गए विकास कार्यों का भुगतान अब तक नहीं किया गया है, कारण है कि ट्रेनिंग आईएएस अफसर को वीडियो बनाकर भेज दिया जाता है। जो किसी प्रकार की उनको जानकारी नहीं रहती है इसलिए भुगतान समय से कराए गए कार्यों का नहीं हो पाता है। लंबे समय तक कार्य करने वाला बीडीओ समस्याओं को समझेगा विकास को आगे बढ़ाएगा लेकिन आज वहां पर मनमाने पन की वजह से ग्राम पंचायतों में विकास कार्य रुक गया है, धन का आवंटन नहीं किए जाने से जो विकास कार्य किए गए हैं, उसके लिए जिन्होंने भी अपने सामग्री की सप्लाई ग्राम पंचायतों को की है, वह लगातार डिमांड कर रहे हैं लेकिन बजट नहीं होने से उन्हें भुगतान नहीं किया जा रहा। पीडी अनिल सिंह ने वहां अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए ग्राम प्रधानों से कहा कि शासन स्तर से वार्ता हुई है जिसका भुगतान जल्द से जल्द आ जाएगा। पीडी की बातों से सहमत होकर ग्राम प्रधानों ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया। पीडी ने ग्राम प्रधानों को आश्वस्त किया कि जो भी ग्राम प्रधानों के द्वारा कार्य कराए गए हैं, उसका भुगतान जल्द से जल्द कराया जाएगा जिससे गांव का चौमुखी विकास और प्रगति से हो सके।