
आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)l विकास खण्ड ठेकमा के ग्राम पंचायत पसिका मे ब्रम्ह बाबा के स्थान पर चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमे ग्रामीणों की समस्यायो को जिला परियोजना अधिकारी के के सिंह के द्वारा सुना गया, इस चौपाल में ग्रामीणों ने पशु सेड,राशन ,जॉब कार्ड, खाद बीज,विद्यालय संबंधी,इंडिया मार्का हैंड पंप,समूह समस्याओं को सुना गया जिसमे कमी मिलने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर फटकार लगाई की समय पर जांच कर करवाई करे
ग्राम प्रधान व सचिव को भी निर्देशित किया गया कि कुछ महत्वपूर्ण बिंदु राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूह को बढ़ावा दीजिए, जिससे गरीबी रेखा से ऊपर उठे और साहूकारों के चंगुल से छुटकारा मिले। जो भी सरकारी योजना है सही मायने में मिल रही है की नही, वही तमाम अन्य योजनाओं पर प्रकाश डाला गया परियोजना निदेशक ने बताया कि देवस्थान पर क्यों चौपाल लगाई गई क्या पंचायत भवन यहां पर नहीं है? तो बताया गया कि पंचायत भवन व विद्यालय एकहीं प्रांगण में है विद्यालय का समय होने के कारण यहां पर चौपाल लगाई गई है तो उन्होंने कहा कि विद्यालय वह पंचायत भवन की बाउंड्री अलग कर दी जाए। अगला चौपाल पंचायत भवन पर ही लगाई जाए
इस कार्यक्रम में कुछ कर्मचारी जैसे बिजली विभाग स्वास्थ्य विभाग लेखपाल उपस्थित नही रहे मौके पर ठेकमा खण्ड विकास अधिकारी अखिलेश मिश्रा, सहायक विकास अधिकारी अमरजीत सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी अमित सिंह उद्यान निरीक्षक रणविजय सिंह,वीरेंद्र मौर्य टीएसी कृषि,मुन्नीलाल एआरपी,अरविंद आजीविका मिशन ठेकमा के प्रबंधक अमित चतुर्वेदी उपस्थित रहे।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की