
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश पर 15 मार्च से ‘ जिले में ऑपरेशन कब्जा मुक्ति’ अभियान शुरू हो चुका है। इस कब्जा मुक्त अभियान को सफल बनाने हेतु राजस्व विभाग के सभी कर्मचारी और अधिकारी बढ़ चढ़ कर कार्य कर रहे है ।
सलेमपुर तहसील अंतर्गत तमाम ग्राम सभाओं में सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण को ऑपरेशन कब्जा मुक्त के तहत हटाने का कार्य जोरो पर उपजिलाधिकारी सलेमपुर और तहसीलदार सलेमपुर के द्वारा नायब तहसीलदार और लेखपालों के सहयोग से किया जा रहा है । ऑपरेशन कब्जा मुक्त अभियान के अंतर्गत सरकारी भूमि खलिहान, पोखरी,चक मार्ग ,खाद गड्ढा आदि को कब्जा मुक्त करना है। इस अभियान का आज दूसरा दिन रहा जिसमें ग्राम सभा डुमवलिया, करौता आदि ग्राम सभाओं में चकमार्ग को कब्जा मुक्त कराया गया । ग्राम करौता में उपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव (पी सी एस )ने खुद ट्रैक्टर चला कर चल मार्ग को कब्जा मुक्त कराया । इनका यह कार्य पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है लोगो द्वारा इनके कार्य की प्रशंसा की जा रही है ।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस