सेवा योगदान हेतु मृतक आश्रितों को नियुक्तिपत्र जारी सभी के साथ हमारी संवेदना सम्बद्ध
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)
विगत दिनों पालिका मे कार्यरत् सफाई कर्मचारियों की मृत्यु के उपरान्त उनके परिवार के सदस्यों को उनके स्थान पर मृतक आश्रित कोटे के अन्तर्गत पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने आज नियुक्ति पत्र जारी करते हुये, उनके बकाये उपार्जित अवकाश की धनराशि का भुगतान कर दिया है।
जिन मृतक सफाई कर्मचारियों के आश्रितों को उनके स्थान पर नौकरियां दी गयी हैं उनमें मृतक सफाई कर्मचारी बेचू की मृत्यु 13 सितम्बर 2022 में हो गयी थी, उनके स्थान पर उनके आश्रित पुत्र सागर बांसफोर को सफाई कर्मचारी के रूप में नियुक्ति पत्र, मृतक सफाई कर्मचारी शाहजहां की मृत्यु 21 फरवरी 2023 को हो गयी थी उनके स्थान पर उनके आश्रित पुत्र मोहम्मद रेहान को सफाई कर्मचारी के रूप में नियुक्ति पत्र के साथ उनके उपार्जित अवकाश की बकाया धनराशि रू0 554465 का भुगतान किया गया, मृतक सफाई कर्मचारी प्रेमचन्द की मृत्यु 13 जनवरी 2023 को हो गयी थी, उनके विधवा पत्नी को उपार्जित अवकाश के बकाया धनराशि रू0 500806 का भुगतान किया गया, जबकि उनके आश्रित की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है, मृतक सफाई कर्मचारी विनोद की मृत्यु 21 फरवरी 2023 को हो गयी थी उनके आश्रित पुत्र मोनू बांसफोर को उनके उपार्जित अवकाश की बकाया धनराशि रू0 450965 का भुगतान किया गया एवं उनकी नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है, मृतक सफाई कर्मचारी मोहम्मद शफीक (पेंशन भोगी) की मृत्यु के उपरान्त उनकी विधवा पत्नी रूखसाना खातून को उनके पति के पेंशन, एरियर एवं उपादान की बकाया धनराशि रू0 367769 भुगतान किया गया एवं इसी प्रकार मृतक सफाई कर्मचारी मोहम्मद हसन (पेंशन भोगी) की विधवा पत्नी खैरून्नेसा के पेंशन, एरियर एवं उपादान की बकाया धनराशि रू0 379829 का भुगतान किया गया। इस प्रकार आज पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल द्वारा पेंशन, एरियर एवं उपादान की बकाये की संयुक्त धनराशि रू0 2253834 का भुगतान किया गया तथा सभी मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र देते हुये उन्हें योगदान प्रस्तुत करने का आदेश दिया।
इस मौके पर भी अध्यक्ष जमाल दुःखी परिवारों के लिये चिंतित नजर आये। मृतक सफाई कर्मचारियों के निधन पर अपने कक्ष में विशेष रूप से उनके आगन्तुक परिवारों से मिलकर पुनः शोक व्यक्त किया। उन्होंने सभी मृतक आश्रितों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि पूरा पालिका परिवार आपके साथ खड़ा है। आप नौकरी से सम्बद्ध दायित्वों को पूरी निष्ठा, कर्मठता एवं जिम्मेदारी के साथ निभायें। उनसे अपील करते हुये कहा कि आप लोगों को दी जाने वाली रकम काफी बड़ी है। आप इस का सदुपयोग करते हुये इसे लाभपरक कार्याें में लगाकर अपने भविष्य को संरक्षित कीजियेगा, ताकि आने वाले दिनों में आपको अनन्त लाभ मिलता रहे। जमाल ने कहा कि सफाई कर्मचारियों पर ही सफाई की सम्पूर्ण व्यवस्था निर्भर करती है। आप की समस्या हमारी समस्या है इस लिये आपको समस्याओं से जूझते रहने की कोई आवश्यकता नहीं। आप उसे तुरन्त मेरे संज्ञान में लायें और मैं बिना देर किये उनका निपटारा करूँगा।
इस अवसर पर सभासद-नसीम अख्तर, शफीकुर्रहमान, इकबाल अहमद, नसीम अहमद, सलिम अंसारी, सफाई निरीक्षक-सत्यप्रकाश व नरेन्द्रकुमार, निर्माण एवं अधिष्ठान लिपिक-धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, कार्यवाहक प्रकाश निरीक्षक-अजय कुमार गौतम एवं मृतक आश्रितों संग उनका परिवार उपस्थित रहा।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष