महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। सिसवां बाजार आईपीएल शुगर मिल के यूनिट हेड संदीप पवार ने बताया कि सिसवा आईपीएल चीनी मिल द्वारा सत्र 2024-25 में 01 फरवरी से 13 फरवरी 25 तक खरीदे गए 02 लाख 76 हजार कुंतल गन्ने का मूल्य 10 करोड़ 19 लाख रुपये सहित कुल 62 करोड़ 92 लाख रुपये का भुगतान किसानों के खाते में भेज दिया गया है। इस दौरान महाप्रबंधक गन्ना धीरज सिंह व उपप्रबंधक गन्ना विकेंद्र सिंह राणा ने किसानों से आग्रह किया कि चीनी मिल को साफ सुथरा, जड़ रहित और ताजा गन्ना ही मिल को सप्लाई करें। बसंत कालीन गन्ना बुवाई के समय रोग ग्रसित सीओ 038 की बुवाई कदापि न करें। बीज को कीटनाशक व फफूदी नाशक दवा से उपचारित कर ही बुवाई करें।
More Stories
ग्राम प्रधान ने उच्च अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार
मोहर्रम पर निकाला ताजिया जुलूस, करतब दिखाए
गौ सेवा से मिलेगा आत्मिक सुख और पर्यावरण संरक्षण: रमाकांत उपाध्याय