महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। सिसवां बाजार आईपीएल शुगर मिल के यूनिट हेड संदीप पवार ने बताया कि सिसवा आईपीएल चीनी मिल द्वारा सत्र 2024-25 में 01 फरवरी से 13 फरवरी 25 तक खरीदे गए 02 लाख 76 हजार कुंतल गन्ने का मूल्य 10 करोड़ 19 लाख रुपये सहित कुल 62 करोड़ 92 लाख रुपये का भुगतान किसानों के खाते में भेज दिया गया है। इस दौरान महाप्रबंधक गन्ना धीरज सिंह व उपप्रबंधक गन्ना विकेंद्र सिंह राणा ने किसानों से आग्रह किया कि चीनी मिल को साफ सुथरा, जड़ रहित और ताजा गन्ना ही मिल को सप्लाई करें। बसंत कालीन गन्ना बुवाई के समय रोग ग्रसित सीओ 038 की बुवाई कदापि न करें। बीज को कीटनाशक व फफूदी नाशक दवा से उपचारित कर ही बुवाई करें।
More Stories
गांवों में स्वच्छता अभियान की उड़ रही धज्जियां, प्रशासन बेखबर
सनातन संस्कृति को कोई चुनौती नहीं दे सकता: ब्रजेश पाठक
परंपरागत रूप से मनाएं त्योहार, खलल डालने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई : चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह